कक्षा १२ की परीक्षा में कोई भी शिक्षक या कर्मचारी परीक्षा में सहभागी नहीं होंगे–शिक्षक महासंघ
काठमांडू, बैशाख १ – ११ बैशाख से शुरू होने वाली कक्षा १२ की परीक्षा में कोई भी शिक्षक या कर्मचारी परीक्षा में सहभागी नहीं होंगे। यह जानकारी महासंघ के अध्यक्ष लक्ष्मी किशोर सुवेदी ने दी।
संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीकिशोर सुवेदी ने बताया कि सोमवार को आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया । उन्होंने कहा कि – हमने निर्णय किया है कि कक्षा १२ की परीक्षा में कोई भी शिक्षक या कर्मचारी शामिल नहीं होगा ।
कक्षा १२ की परीक्षा ११ बैशाख से शुरू हो रही है। साथ ही, नया शैक्षिक सत्र भी आरंभ हो चुका है और सरकार ने नामांकन अभियान (भर्ना अभियान) की घोषणा की है। लेकिन इसके बावजूद, महासंघ ने स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है।
अध्यक्ष सुवेदी ने कहा – हमने स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है ।
विद्यालय शिक्षा ऐन जारी करने की मांग को लेकर महासंघ के नेतृत्व में २० चैत से शिक्षक सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं। महासंघ ने शैक्षिक हड़ताल की भी घोषणा की है।
१ बैशाख, यानी नेपाली नववर्ष के दिन, शिक्षक आंदोलन का १३वां दिन भी जारी रहा। साथ ही, महासंघ ने घर पर रह रहे शिक्षकों को भी आंदोलन में शामिल होने का आदेश जारी किया है।
