आन्दोलनरत शिक्षकों ने नया बानेश्वर में धर्ना दिया
काठमांडू, बैशाख २ – विद्यालय शिक्षा ऐन जारी करने की मांग को लेकर आन्दोलनरत शिक्षकों ने नया बानेश्वर में धर्ना दिया है ।
माइतीघर से प्रदर्शन सहित बानेश्वर पहुँचकर शिक्षकों ने सड़क पर धर्ना दिया है । नया बानेश्वर के निषेधित क्षेत्रों से आगे बढ़ने से पुलिस ने उन्हें रोक दिया जिसके बाद शिक्षकों ने सड़क पर ही बैठकर धर्ना शुरु कर दिया है ।
नेपाल शिक्षक महासंघ ने कहा कि उनके साथ हुए सहमति के आधार में यथाशिघ्र विद्यालय शिक्षा ऐन जारी करें । महासंघ ने लगातार काठमांडू केन्द्रीत होकर आन्दोलन करते आ रहे हैं ।
शिक्षकों के आन्दोलन के कारण नया शैक्षिक सत्र प्रभावित हो रहा है । महासंघ का कहना है कि संसद् के वार्षिक अधिवेशन तत्काल बुलाया जाए, विशेष अधिवेशन आह्वान करें या अध्यादेश से शिक्षा ऐन जारी करें ।
इसी तरह महासंघ ने विद्यार्थी भर्ना अभियान में सहभागी नहीं होने की भी बात की है । कक्षा १२ की परीक्षा कार्यक्रम में भी सहभागी नहीं होने को लेकर जानकारी दी है । एसईई की उत्तरपुस्तिका परीक्षण नहीं करने का निर्णय समेत किया है । जबतक मांग पूरी नहीं होगी शैक्षिक हड़ताल जारी रखने का महासंघ ने निर्णय लिया है ।