मधेश प्रदेश में उद्योग एवं व्यापार क्षेत्र में समस्याओं के समाधान हेतु समिति गठन
उद्योग एवं व्यापार क्षेत्र में समस्याओं के समाधान, कानूनी सुधार एवं समन्वय के लिए मधेश प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह के समन्वय में एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है। मुख्यमंत्री सिंह द्वारा समन्वयित इस समिति में वित्त मंत्री, उद्योग, वाणिज्य एवं पर्यटन मंत्री, मुख्यमंत्री कार्यालय एवं मंत्रिपरिषद के मुख्य सचिव, नीति एवं योजना आयोग के उपाध्यक्ष, संबंधित मंत्रालयों के सचिव एवं अन्य उच्च सरकारी अधिकारी शामिल हैं। निजी क्षेत्र से इसके सदस्यों में नेपाली वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ, मधेश प्रांत के अध्यक्ष अशोक तेमानी, निवर्तमान अध्यक्ष गणेश लाठ, बीरगंज वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ के अध्यक्ष हरि प्रसाद गौतम, महासंघ के उपाध्यक्ष जितेन्द्र महासेठ, होटल एवं पर्यटन उद्यमी संघ के अध्यक्ष हीरालाल गौतम, सीएनआई मधेश प्रदेश के अध्यक्ष प्रमोद शाह एवं कमोडिटी एसोसिएशन के प्रतिनिधि सुधीर अग्रवाल शामिल हैं। समिति के सदस्य-सचिव की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री कार्यालय और मंत्रिपरिषद द्वारा नामित मंत्रालय के अधिकारी स्तर के कर्मचारी द्वारा पूरी की जाएगी।
प्रदेश सरकार के कार्य प्रभाग विनियम, 2079 की अनुसूची 2 के अनुसार गठित समिति ने कहा है कि वह मधेश के औद्योगिक विकास को गति देने, निजी क्षेत्र के सहयोग से नीति मार्गदर्शन प्रदान करने और कानूनी बाधाओं को दूर करने में रणनीतिक भूमिका निभाएगी।

नीति निर्माण से लेकर कार्यान्वयन स्तर तक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए समिति में प्रदेश के विभिन्न मंत्रालयों, सरकारी एजेंसियों और निजी क्षेत्र के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है।

सरकार को विश्वास है कि समिति उद्योग और व्यापार क्षेत्र के दीर्घकालिक सुधार के लिए व्यावहारिक कार्य योजनाएं और सिफारिशें प्रदान करेगी।
इसके अलावा, यह कहा गया है कि निजी क्षेत्र के साथ भागीदारी को संस्थागत बनाकर निवेश के अनुकूल माहौल बनाना सरकार की प्राथमिकता है।
