कपिलवस्तु में अज्ञात समूह द्वारा ट्रक में आगजनी, ट्रक और सामान पूर्ण रुप में क्षति
दिलिप कुमार यादव, कपिलवस्तु १२ भदौ ।
शुक्रबार मध्य रात में अज्ञात समूह ने कपिलवस्तु के शिवराज नगरपालिका ३, खरेन्द्रपुरस्थित छालाफेक्ट्री नजदीक के घुम्टी में एक मालबाहक मिनी ट्रक में आगजनी किया गया है ।
बुटवल से प्यूठान की ओर जाने वाली लु १ ख ७५०२ नम्बर के मिनी ट्रक को सुपादेउराली मन्दिर नजदीक घुम्टी में रोक कर समूह ने आगजनी किया है । १०÷१५ लोगों के समूह में आए व्यक्तियों ने ट्रक को रोक कर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया । गाड़ीधनी निरज श्रेष्ठ ने बताया । गाडी स्टाफ को ट्रक से उतार कर आग लगा कर वो सब नाराबाजी करते हुए भागे ।
आगलागी से ट्रक पूर्ण रुप में क्षति हो गया । ट्रक में लोड चावल, आलु, तेल, चीनी, फिल्टर, राइस कुकर, रेडबुल लगायत ८ लाख से ज्यादा का सामान जलकर नष्ट हो गया । घटना स्थल पर पुलिस आई पर आग नियंत्रण मे नहीं होने के बाद लौट गई । शनिवार सुबह तक आग जलती रही । सुबह बडा प्रह।ी कार्यालय से टोली ने आकर आग पर काबू पाया और ट्रक को साइड लगाया । बन्द की अवज्ञा की वजह से आग लगाया गया होगा यह आशंका की जा रही है पर इसकी आधिकारिक जिम्मेदारी किसी ने अब तक नहीं ली है ।