16 दिसम्बर की सुबह से लापता हैं अभिनेत्री वीना मलिक !
मुंबई। हमेशा विवादों की वजह से चर्चा में रहने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक पिछले 12 घंटे से लापता है।
इस सनसनीखेज खबर का खुलासा वीना मलिक के बिजनेस मैनेजर प्रतीक मेहता और फिल्ममेकर हेमंत मधुकर ने किया है। इन दोनों का कहना है कि वीना 16 दिसम्बर की सुबह से लापता है और उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।
दरअसल वीना के नजदीकी लोगों को चिंता तबहुई जब वीना एक फिल्म की शूटिंग के लिए गुड़गांव पहुंची तो लेकिन कुछ देर बाद ही गायब हो गई।
फिल्ममेकर हेमंत का कहना है कि वीना ने सुबह 5 बजे फिल्म (मुंबई 125 किलोमीटर) के लिए एक शॉट भी दिया, लेकिन उसके बाद से वह सेट पर दिखाई नहीं दी। हेमंत का कहना है कि वीना ने कोई एसएमएस भी नहीं छोड़ा और अब तो उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है।
गौरतलब है कि हाल ही में एक न्यूड फोटो शूट की वजह से वीना की काफी फजीहत हुई थी और उनके पापा ने भी उनसे दूरियां बना ली थी। वहीं वीना ने उनकी न्यूड फोटो प्रकाशित करने वाली मैगजीन पर केस करने की धमकी दी थी।