ओबामा ने बेटियों के लिए बैन किया फेसबुक
लंदन।। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी बेटियों पर फेसबुक का इस्तेमाल करने पर रोक लगा रखी है, जबकि ओबामा खुद 2008 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान में सोशल मीडिया पर काफी हद तक निर्भर रहे थे।
ब्रिटेन के टैब्लॉइड मेल ऑनलाइन के मुताबिक ओबामा ने कहा है कि अपने पारिवारिक जीवन के सर्वाधिक निजी ब्योरों को सार्वजनिक करने का कोई तुक नहीं है। वह नहीं चाहते कि अनजान लोग उनके पारिवारिक काम-काज के बारे में जानें।
उनकी बड़ी बेटी मलिया 13 साल की है और फेसबुक का इस्तेमाल कर सकती है। दूसरी बेटी दस साल की है। लेकिन ओबामा का कहना है कि वह अगले चार साल तक दोनों को इस साइट से जुड़ने की इजाजत नहीं देंगे।
ओबामा का यह मानना एक तरह की विडंबना है क्योंकि उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में अपने पक्ष में युवा वोटरों को उत्साहित करने और अभियान के लिए लाखों डॉलर जुटाने के लिए फेसबुक और बाकी साइटों का उपयोग किया। इसीलिए वह पहले सोशल मीडिया राष्ट्रपति के रूप में भी जाने जाते हैं। दोबारा राष्ट्रपति बनने के प्रयास में लगे ओबामा के लिए फेसबुक अब भी अहम है।

