जनकपुर व जलेश्वर में वर्षात के पानी ने मचाया कोहराम
जनकपुर, साउन ६
लगातार के भारी वर्षात के कारण जनकपुर उपमहानगरपालिका तथा जलेश्वर जलमग्न है ।
प्रमुख सडकों, अस्पताल, विद्यालय लगायत सभी सरकारी कार्यालयों में पानी घुस गाया है ।
प्राप्त जानकारी के मुताविक जनकपुर के २७ ठो वार्ड के अधिकांश घरों तथा विद्यालयों में पानी भर जाने की बजह से पठनपाठन ठप्प है ।
वहीं जलेश्वर के लगभग सभी सरकारी कार्यालय तथा घरों व कस्वों में वर्खा के पानी ने ताण्डब मचाए हुई है । महोत्तरी जिला के कई अन्य स्थानो में भी वारीष का प्रभाव है । जलेश्वर के सडको पर पानी भर जाने की बजह से आवागमन लगभग ठप्प है । वहीं सार्वजनिक सेवाएं भी प्रभावित हो रहीं है ।
नाला का उचित व्यवस्थापन तथा पानी का निकास न होने की वजह से अधिकांश सडके जलमन है । वहीं पानी से विद्युत व टेलीफोन लाइने भी प्रभावित है । प्रायः नीजी विद्यालय बंद करना पडा है । सरकारी कार्यालयों का कार्य भी रुका हूवा है ।