नेपाल की ओली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान, ओली सरकार गिरना तय
बिरेन्द्र के एम, काठमांडू,24 जुलाई ।
नेपाल की ९ महीने पुरानी केपी ओली सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर आज साम मतदान होने जा रहा है। सरकार को समर्थन दे रहे माओवादी के द्वारा समर्थन वापस लेने और संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाने के बाद अन्य सत्तारूढ घटक दल एक के बाद एक ओली का साथ छोडते जा रहे हैं।
अविश्वास प्रस्ताव पर पिछले तीन दिन से चर्चा जारी है और इसी दौरान भी ओली सरकार का महत्वपूर्ण घटक रहे राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी और फोरम लोकतांत्रिक सहित कुछ और छोटे दलों ने सरकार से अलग होने और अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करने का फैसला किया है।
इसके साथ ही ओली सरकार के विपक्ष में कुल ३७४ सांसद हो गए हैं जबकि पक्ष में सिर्फ २२३ सांसद बच गए हैं। नेपाल की संसद में कुल संख्या ५९७ की है जिसमें बहुमत के लिए २९८ सांसदों के समर्थन की आवश्यकता है।
८२ सांसदों वाले माओवादी के अविश्वास प्रस्ताव को संसद की सबसे बडी पार्टी नेपाली कांग्रेस के २०७ और मधेशी मोर्चा के ४३ सांसदों का पहले ही समर्थन मिल चुका है। साथ ही इन तीनों प्रमुख दल में माओवादी के सुप्रीमो प्रचण्ड के नेतृत्व में नई सरकार गठन करने को लेकर लिखित सहमति भी हो चुकी है।