Fri. Mar 29th, 2024
काठमाण्डू, ३१ जुलाई ।।
नेकपा एमाले के नेता तथा पूर्व प्रधानमंत्री माधव नेपाल नें एमाले के नए सरकार में जाने की संभावना पर आशंका जतायी है ।
 उनके अनुसार किसी आपात काल व समस्यापूर्ण स्थिति में ही ये तीनों दल, कांग्रेस, माओवादी व एमाले मिलकर संविधान का कार्यांवयन तथा संशोधन, तीनों स्तर के चुनाव आदि कार्य आवश्यक रुप से कर सकते हैं ।
madhav nepal
आगामी चुनाव का समय पर न हो सकना देश में संवैधानिक संकट का कारण हो सकता है । गांवपालिका के स्वरुप पर टिप्पणी करते हुए उन्होनें कहा कि  गांव छोटा है व नगर का कोई भी पूर्वाधार न होने से इस स्थिति में कैसे गांवपालिका हो सकता है ? उन्होंने यह भी कहा कि अब आने वाली सरकार  पूर्व सरकार द्वारा किये गये संधि समझौता लागू करने पर बल दे ।

Loading...
%d bloggers like this: