Fri. Mar 29th, 2024

 धनजीव मिश्रा, वीरगंज, भाद्र१४ | तराई मधेश राष्ट्रीय अभियान के राष्ट्रीय संयोजक जय प्रकाश गुप्ता का वीरगंज मे कार्यकर्ता भेटघाट कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है ।
त.म.रा अभियान पर्सा के संयोजक प्रमोद सिंह की अध्यक्षता हुई  जिल्ला कार्यकर्ता भेटघाट कार्यक्रम मे केन्द्रीय सदस्य सिपू तिवारी, प्रमानन्द चौधरी, सुरेन्द्र साह, युवा संगठन प्रमुख ललित मलिक सानु, जिल्ला उपाध्यक्ष संजय सराफ, जिल्ला सदस्य मुना सोनी, चिन्टू तिवारी, आलोक यादव, आनन्द दास, महिला नेत्रि पुष्पा पाण्डेय लगायत पर्सा जिल्ला के प्रमुख नेता कार्यकर्ता का उपस्थिति रहा । jp-1
संयोजक गुप्ता ने कहा, एक साल पहले १४ और १५ गते वीरगंज मे दिलिप कुमार चौरसिया लगायत ५ जवान शहीद हुए थे, उन सभी शहीदों के प्रति श्रद्धान्जलि अर्पण करते हुए कहा कि “शहीदों की बलिदानि किसी भी किम्मत पर ब्यर्थ नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रचण्ड नेतृत्व सरकार और  मधेशी मोर्चा नाना प्रकार के समझौता करके जनता को गुमराह करने की साजिश रच रही ही है । मधेशी मोर्चा सरकार मे जाएगा या नही ? इस प्रश्न पर उन्होंने कहा “बिल्ली से पुछा जाए कि वह चूहा खाएगा या नहीं और  बिल्ली कहे कि मैं चूहा नहीं खाऊंगी तो उस वक्त बिल्ली धोखेबाज कम और उस पर भरोसा करने वाले मुर्ख ज्यादा सावित होते है ।

त.म.रा. अभियानके केन्द्रीय समिति का बैठक करने की तैयारी हो रही है और उसमे बहुत बडा निर्णय होने का संकेत दिख रहा है ।
जेपी गुप्ता के वीरगंज आने के बाद यह चर्चा सुनने को मिला है कि गैरसंसदीए दल के बिच गठबंधन बन सकता है, आन्दोलन निष्कर्ष मे पहुचाने के लिए क्रांतिकारी शक्तियों के बिच एकता का प्रयास हो रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: