Fri. Sep 20th, 2024

नेपालगन्ज,बाके, पवन जायसवाल , २०७३ असोज १० गते ।
सरकारी तथा नीजि क्षेत्र द्वारा सञ्चालित मेडिकल कलेज, बडे अस्पताल और स्वास्थ्य केन्द्रों की सेवा उपलब्ध हो रही नेपालगन्ज नगर के भितर भी विभिन्न सामाजिक संघ संस्थाओं से आयोजन किया जा रहा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में विमारी अर्थात् सेवाग्राहीओं की बढती जा रही संख्या को देखकर सर्वसाधारण सहज स्वास्थ्य सेवा से अभी वञ्चित रहे है सहज अनुमान लगाया जा रहा है ।
नेपालगन्ज नगर क्षेत्र भितर आयोजन किया गया स्वास्थ्य शिविरों में सर्वसाधारणों ने बडी लम्बी लाइन लगकर सेवा लियें है ।



1
नेपालगन्ज उपमहानगरपालिका वडा नं. १ स्थित धम्बोझी उच्च माध्यमिक विद्यालय और वडा नं. ५ बसपार्क स्थित समावेशी काई स्कूल में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सर्वसाधारण की भीड लगी थी ।
ग्रामीण आर्थिक सामाजिक उत्थान केन्द्र बाके की आयोजन में वह स्कूल के परिसर में आयें हुये सर्वसाधारणों ने चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण तथा आख परीक्षण कराकर निःशुल्क औषधि समेत लियें थे ।

2
असोज ८ गते शनिवार सुबह ८ बजे से दोपहर को १.३० बजे तक सञ्चालित वह शिविर में २ सौ ३५ लोगों सर्वसाधारण, स्कूल के अभिभावक तथा विद्यार्थियों की स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था जिस में ६५ लोगों की आ“ख की परीक्षण किया गया था ।
वह शिविर में १ सौ ३१ महिला तथा १ सौ ४ लोग पुरुष तथा एक वर्षिय बालक से लेकर ९० वर्षिय वृद्धवृद्धा समेत स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निःशुल्क औषधि प्राप्त किया और महिला पुरुष करके ६५ लोगों ने आ“ख की परीक्षण कराकर निःशुल्क औषधि समेत प्राप्त किया केन्द्र की अध्यक्ष श्रीमती लता शर्मा ने जानकारी दि है ।

वह स्कू में सञ्चालित शिविर में नेपालगन्ज उपमहानगरपालिका अन्तर्गत वडा नं. ५ बसपार्क के आस पास , बसुदेवपुर के सुर्जी गा“व, मन्नीपुर, कारका“दौ, लगदहवा, धम्बोझी लगायत के सर्वसाधारण ग्रामीण समुदाय के सर्वसाधारण लाभान्वित हुये है सो शिविर में आ“ख की दर्द, कान से पीप आना , पेट दर्द, शरीर में खजुलहट , महिलाए“ में सुफेद पानी आना आदि समस्र्या“ से पीडितों सम्बन्धित अधिक लोग आये थे चिकित्सक ने बताया ।
शिविर में नेपालगन्ज मेडिकल कलेज के मेडीकल अधिकृत डा. सैयद सद्दाम और डा. मीरा कक्षपति ने स्वस्थ्य परीक्षण किया था एक नेत्र सहायक ने आ“ख की परीक्षण किया था । शिविर में केन्द्र की उपाध्यक्ष तारा के.सी., स्वास्थ्यकर्मी कृष्ण देवकोटा, नितेश गिरि, ललिता जैसी, निखिल जायसवाल लगायत लोगों ने सहयोग किया था ।
शिविर में समावेशी स्कूल के प्रधानाध्यापक हेमन्तराज काफ्ले, विद्यालय व्यवस्थापन समिति के निर्देशक गोविन्द रेग्मी, शिक्षिका माया गिरि काफ्ले, मोहन वि.क. और आयोजक संस्था में आवद्ध बचत कार्यक्रम समन्वय समिति केन्द्र नं. ५ की अध्यक्ष जीवकला अधिकारी की भी सहयोग रही थी ।
इसी तरह इसे पहले नेपालगन्ज उपमहानगरपालिका वडा नं. १ स्थित धम्बोझी उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में सम्पन्न निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में २ सौ २८ लोगो ने स्वास्थ्य परीक्षण कराके निःशुल्क औषधि भी प्राप्त किये थे ।
वह शिविर में आयोजक संस्था में आवद्ध बचत कार्यक्रम समन्वय समिति केन्द्र नं. १ की अध्यक्ष सीता काफ्ले ने सक्रिय सहयोग कि थी ।



यह भी पढें   बर्दिया जिला के जोतपुर में १ महिला सहित ४७ लोगों ने रक्तदान किया  

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: