राष्ट्रीय गौरव की योजना को प्राथमिकता देने को प्रधानमन्त्री का निर्देशन
काठमांडू, आश्विन १० ।
प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने राष्ट्रीय गौरव के योजना तथा जनता से प्रत्यक्ष सरोकार सम्बन्धी काम तिब्रता के साथ आगे बढाने को सचिवों को निर्देशन दिया है ।
विभिन्न मन्त्रालयों के सचिवों को मन्त्रिपरिषद के कार्यालय में बुलाकर प्रधानमन्त्री दाहाल ने महत्वपूर्ण आयोजना का काम परिणाम निकले इस प्रकार करने को निर्देशन दिया ।
सचिवों के ब्रिफिगं के बाद विचारविमर्श किया गया था । जिस में विकासनिर्माण के साथ जुडें मन्त्रालय के सचिवों ने प्राथकिता के साथ किया जाने वाला कार्य के विषय में प्रधानमन्त्री को अवगत करवाया था । उनलोगों ने भूकम्प के बाद किया जाने बाला पूर्ननिर्माण को पहली प्राथमिकता में रखा गया बात अवगत करवाया ।