उपरी मस्र्याङदी जलविद्युत आयोजना द्वारा आज से उत्पादन शुरु
काठमांडू, आश्विन १० ।
नेपाली व चिनियाँ संयुक्त लगानी में निर्माण हूआ ५० मेगावाट क्षमता का माथिल्लो मस्र्याङदी ए जलविद्युत आयोजना से आज व्यापारिक उत्पाद शुरु किया गया है ।
तकरीबन ५ वर्ष पहले निर्माण कार्य शुरु किया गया उक्त आयोजना की पहली युनिट का परिक्षण सम्पन्न होने के बाद आज से राष्ट्रीय प्रणली में २५ मेगावाट बिजली अतिरिक्त रुप में उपलब्ध हुआ है । २५ मेगावाट क्षमता का युनिट पुनः एक महिना बाद मिलने की बाद कम्पनी ने जानकारी दी ।
माथिल्लो मस्र्याङदी चिनियाँ गलानी में निर्माण हुइ पहली आयोजना है ।