भक्तपुर जिला नेपाल का पहला योग जिला घोषित
काठमांडू, आश्विन १० ।
भक्तपुर जिला को नेपाल का पहला योग जिला घोषणा किया गया है । आज वन तथा भू–संरक्षण मन्त्री शंकर भण्डारी ने भक्तपुर को नेपाल की पहली योग जिला घोषित किया ।
योग जिला समन्वय समिति द्वारा आयोजित घोषणा सभा में बोलते हुए मन्त्री भण्डारी ने कहा मानव जीवन एवम् स्वास्थ्य के साथ जुडा योग को मानव के दैनिक गतिविधि के साथ जोडना आवश्यक है । योग के क्षेत्र में कार्यरत पतंजली योग समिति भक्तपुर, मनोक्रान्ति योग साधना केन्द्र, ब्रह्मकुमारी राजयोग केन्द्र, ओशो ध्यन केन्द्र भक्तपुर, चरित्र निर्माण संघ, शिवयोग साधाना केन्द्र, मंगल योग केन्द्र लगात के समन्वय में योग जिला का घोषणा किया गया ।
समन्व समिति के अध्यक्ष बालमुकुन्द सुवाल ने बताया नगरपालिका के प्रत्येक वार्ड में एक केन्द्र विस्तार लगायत का मापदण्ड पूरा कर भक्तपुर जिला को योग जिला घोषणा किया गया है ।
बहरहाल उपत्यका के भक्तपुर जिला में मात्र १ सौ ५७ योग तथा साधना केन्द्र है ।