नेपाली कपडा का ब्रान्ड फलानो लुगा का आउटलेट इटहरी व बुटबल में भी खोला गया
काठमांडू, आशिवन १० ।
नेपाली कपडा का ब्रान्ड फलानो लुगा का आउटलेट इटहरी एवम् पश्चिम बुटबल में भी खोला गया है । काठमांडू के सुनधारा एव्म लितपुर के बाद उक्त बा्रन्ड ने अपना आउटलेट विस्तार किया है ।
फलानो लुगा के संस्थापक राजेश केसी ने बताया सुनसरी के इटहरी में आकिताज कलेक्शन आधिकारिक स्थानीय वितरक के माध्यम से आउटलेट का संचालन किया जा चुका है वहीं रुपन्देही के बुटबल में कोपील इन्टरप्राइजेज नाम सहित का आउटलेट दशहारे के घटस्थापना से खुलेगी ।
फलानो लुगा ने सन् २०१२ से नेपाल के चर्चित कार्टुनिस्ट राजेश के.सी. द्वारा तैयार किया गया नेपाली प्रिन्ट डिजाइन का गुणस्तरिय टिशर्ट का उत्पादन तथा बिक्री करते आ रहा है ।