विराटनगर में मुशायरा शायरी के जरिये नेपाल भारत सम्बन्ध को मजबूती प्रदान
माला मिश्रा, बिराटनगर , 27 सितम्बर ।
बिराटनगर के गुदरी बाजार प्रांगण में इंडो नेपाल मुशायरा सायरी का आयोजन मैत्रीपूर्ण माहौल में सम्मपन हुआ । मुशायरा कार्यक्रम में लगभग डेढ़ दर्जन कबि कबयित्री ने शिरकत की ।जिसमे आधा दर्जन कबि भारतीय केबिभिन्न शहर के थे ।
रात भर चली कार्यक्रम में नेपाली मैथिलि हिंदी उर्दू मारवाड़ी में कबि कबयित्रियो ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दे तालिया बटोरी । मैत्रीपूर्ण माहौल में सम्मपन मुशायरा कार्यक्रम में अपने अपने छेत्र में अच्छे काम करने वाले आधा दर्जन लोगो को सम्मानित भी किया गया ।जिसमें मैथिलि भाषा के लिए प्रबीन नारायण चौधरी मारवाड़ी के लछमन नेबोटिया चिकित्सक जाबेद अंसारी सरोज कार्की संजू सह मोहमद जहाँगीर शामिल है । कौमी एकता समाज के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम का अध्यछता समाज के प्रमुख ताजीम अंसारी ने किया ।संजोजक जफ़र अहमद जमाली ने बताया पिछले कई माह से भारत नेपाल के बीच मनभेद चल रहा है दुरी मिठे इस उद्देश्य से इस तरह का आयोजन किया गया ।हमारा मैत्रीपूर्ण संम्बंध बना रहे ।
कार्यक्रम में भारतीय कबयित्री सुप्रिया सबनम चांदनी सबनम शकील मुबारकपूरी नेपाली कवियित्री सिमा आभास सुमन पोखरेल बिबस पोखरेल व मैथिलि उर्दू व अन्य भषा के बुद्धिजीवी मौजूद थे ।