Tue. Sep 10th, 2024

काठमांडू, ११ आश्वीन
धादिङ जिला में मंगलबार अपरान्ह ११ बजे हुए दुर्घटना में १७ लोगों की मौत हुई है । प्राप्त समाचार अनुसार मृतकों की संख्या और बढ़ने का सम्भावना है । जिला सदरमुकाम धादिङबेसी से उसी जिला के उत्तरी भू–भाग दार्खा गाविस के किन्ताङफेदी की तरफ जा रहे ना४ख ३३१८ नम्बर का यात्रु–बस मार्पाक गाविस में दुर्घटना हुआ था । बस सडक से ५०० मिटर निचे खाई में गिरा है ।

dhading-accident-1
मृतकों में १३ पुरूष और ४ महिला हैं । दुर्घटना के दो घण्टा के बाद पुलिस घटनास्थलों में पुलिस पहुँची थी । उससे पहले उद्धार कार्य में सिर्फ स्थानीय बासिन्दा थे । उद्धार के लिए काठमांडू से डाइनेष्टिक एयर का होलिकप्टर घटनास्थल पहुँचकर ६ घायल लोगों को काठमांडू लाया है । थप उद्धार के लिए नेपाली सेना का हेलिकोप्टर घटनास्थल पहुँच चुका है । अभी घटनास्थल में शव–संकलन और घायल लोगों का उद्धार कार्य हो रहा है ।
बस सुबह ७ बजे धादिङबेसी से किन्ताङफेदी की ओर रमाना हुआ था । कच्ची सड़क और क्षमता से ज्यादा यात्रु होने के कारण बस दुर्घटना हुआ है, ऐसा अनुमान किया जा रहा है । पुलिस अपनी अनुसन्धान कर रही है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: