Fri. Sep 20th, 2024

काठमांडू, आश्विन १२ ।
नोभेम्बर में पाकिस्तान के इस्लामावाद में होने जारही दक्षिण एसियाली क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) सम्मेलन में भारत के साथ ही बंगलादेश, भुटान एवम् अफगानिस्तान ने भी वहष्किार किया है । भारतीय समाचार संस्था दि टाइम्स अफ इन्डिया ने श्रोत उधृत करते हुए उक्त बात बताई है ।



saarc
टाइम्स अफ इन्डिया ने लिखा है इस्लामाबाद में होने जा रही सर्क का १९ वां सम्मेलन में भाग नहीं लेगें कहते हुए उक्त राष्ट्रों ने सार्क के वर्तमान अध्यक्ष रहें नेपाल को पत्र भेजा है ।
वहीं बंगलादेश ने अपने आन्तरिक मामिला में पाकिस्तान ने हस्तक्षेप बढा रहा है कहते हुए बताया एसी अवस्था में सार्क बैठक सफल नही हो सकता ।
भुटान तथा अफगानिस्तान ने भी सम्मेलन में सहभागी नहीं होने का विषय सहति के पत्र नेपाल को भेजा गया टाइम्स अफ इन्डिया ने बताया है । श्रीलंका ने भी भारत के अनुपस्थिति में सार्क सम्मेलन नहीं हो सकता बताया है ।
बहरहाल सार्क बडापत्र में कोइ भी एक देश अनुपस्थित व असहमत होने पर सम्मेलन या कोइ निर्णय नहीं होने का प्रचलन रहा है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: