काठमांडू के विभिन्न स्थान से ५२ टयाक्सी चालक गिरफतार
काठमांडू, आश्विन १२ ।
राजधानी के कई स्थानों से आज ५२ टयाक्सी चालक को पुलिस ने गिरफतार किया है ।
ट्राफिक पुलिसों ने अनावश्यक रुप में परेशान कर रहें हैं आरोप सहति मंगलबार से चालकों ने आन्दोलन शुरु किया था । चालकों ने काठमांडू के चक्रपथ में र्याली निकालते हए मिटर में ट्यक्सी नहीं चलाएगें तथा अन्य चालकों को भी नहीं चलाने देगें कहते नारा लगा रहें ५२ चालकों को गिरफतार किया गया है ।
महानगरिय प्रहरी परिसर काठमांडू के प्रवक्ता एसपी पैद्युमन कार्की ने बताया अपना माग पूरा नहीं हूआ तो काठमांडू में टया
क्सी नहीं चलने देगें उनलोगो ने चेतावनी दी है ।
कार्की ने बताया यात्री को ठगनेबाले तथा मिटर में नहीं चलने बाले चालकों को गिरफतार किया जा रहा है । इस के विरोध में उतरे चालकों को कारवाही किया जाएगा । उन्होंने राजधानी के गौशाला, नारायणगोपाल चोक, बानेश्वर, न्युरोड लगायत के कइ क्षेत्रों सें चालक को गिरफतार किया गया है बताया ।