गेष्ट हाउस से एक महिला का शव बरामद, युवक फरार
काठमांडू, आश्विन १२ ।
काठमांडू महानगरपालिका २२ भोटेबहाल स्थित लुम्बिनी गेष्ट हाउस से एक महिला का शव बरामद हुआ है । दोलखा वावरे ९ की रहनेवाली ४८ वर्षिया राधिका थापा नाम की महिला को हत्या किया गया अवस्था में बरामद किया गया है । महिला ने जो सलबार पहनी थी उसी से गलाघोट कर हत्या किया गया है ।
पुलिस ने बताया सोमबार से मृतक महिला एक पुरुष के साथ उक्त गेष्ट हाउस में ठहरी थीं । महिला के साथ ठहरा पुरुष फरार है । पुलिस ने बताया फरार व्यक्ति की तलास जारी है । यद्यपि अभी तक कुछ सिुराग हाथ नही आया हैं ।