पाकिस्तानी कलाकार फवाद ने छोडा भारत
एजेन्सी
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना एमएनएस के धमकी के बाद पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान ने तत्काल वापस नहीं आने की मनःस्थिति के साथ भारत छोडा है ।
एमएनएस ने इतबार तक पाकिस्तानी अभिनेताओं ने भारत नहीं छोडा तो उनके उपर भौतिक कारवाही करने की चेतावनी दी थी । भारत के जम्मु व कश्मिर में हुए उरी हमला मे १८ सैनिकों के जान गावाने के बाद सो चेतावनी दी गइ थी ।
बहरहाल मुम्बइ पुलिस ने पाकिस्तानी कलाकारों को पूर्ण सुरक्षा की ग्यारेन्टी करने के बाद भी फवाद ने भारत छोडने का निर्णय लिया है ।
इसी दिपावली में रिलिज होने जा रही फवाद अभिनित फिल्म ये दिल है मुश्किल को हाल में नहीं चलने देने का भी धमकी दिया गया है ।
अपना काम समाप्त कर वापस लौटे फवाद भारत में स्थिति सामान्य न होने तक पाकिस्तान में ही रहने की बात बताया जा रहा है ।
ये दिल है मुश्किलमें फवाद के साथ रणवीर कपुर, एश्वर्या राय तथा अनुस्का शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आएगें ।