Fri. Sep 13th, 2024

कठमांडू, आश्विन १३ ।
चितवन के घोप्टेभीर स्थित त्रिशूली नदी में पानी के भितर मिली गाडी को निकालन का प्रयास किया जा रहा है । पूर्वगृहमन्त्री माधव घिमिरे सवार रहें बा ९ च १५३१ नम्बर की स्कोर्पियो जिप भी उसी स्थान से निचे गिरी थी ।
मुक्तिनाथ दर्शन कर अपने परिवार के साथ इतबार को वापस लौट रहें पूर्वगृहमन्त्री माधव घिमिरे की गाडी उसी स्थान में दुर्घटनाग्रस्त हुइ थी । दुर्घटना के बाद घिमिरे सहित वो गाडी त्रिशूली नदी में लापता है ।
यद्यपि पानी के भितर मिली गाडी पूर्वगृहमन्त्री घिमिरे की होने की आशंकाएँ की जा रही है ।
खोजी कार्य में जुटे पुलिस ने बताया पानी के भितर एक गाडी में हुक उलझी हुइ है । गाडी निकालने का प्रयास जारी है । यद्यपि पानी के भितर मिली गाडी कौन सी है अभी तक पता नही लगाया जा सका है ।
पूर्वमन्त्री घिमिरे, उनके भाइ प्रकाश तथा मोहन घिमिरे इतबार से ही लापता हैं । दुर्घटना में पूर्वमन्त्री घिमिरे की माँ, उनके सुरक्षा गार्ड सहित एक रिेश्तेदार की मृत्यु हो गइ थी । वहीं ड्राइभर घायल है ।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: