Fri. Sep 13th, 2024

काठमांडू, आविन १३ ।
खपत कम होने के बाद दशहारे में विद्युत कटौती अर्थात लोडसेडिङ सिर्फ ३ घण्टा के लिए होगी ।
नेपाल विद्युत प्रधीकरण ने लोडसेडिङ को दशाहरे भर तीन घण्टा मात्र कायम करने की तैयारि कर रही है । दशहारे के समय में यद्योग व कलकारखाना तथा सरकारी लगायत निजी कार्यालय बन्द होने की वजह से विद्युत की खपत नही होती है बताते हुए प्राधिकरण ने कहा इसी लिए लोडसेडिङ का समय घटाया जाएगा ।
बहरहाल अभी ५ से ७ घण्टा लोडसेडिङ किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: