सभी सदस्य राष्ट्र को सार्क सम्मेलन में सहभागिता के लिए अध्यक्ष राष्ट्र नेपाल ने किया आह्वाहन
काठमांडू, आश्विन १३ ।
सार्क की अध्यक्षता ग्रहण कर रही नेपाल ने दक्षिण एसियाली क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के सभी सदस्य राष्ट्रों को होने वाले अगले १९ वां शिखर सम्मेलन में सरिक हों सार्क के बडापत्र अनुरप सम्मेलन को सुनिश्चितता प्रदान करने के लिए आह्वाहन किया है ।
नेपाल के तरफ से परराष्ट्र मन्त्रायल ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए सार्क के सभी सदस्य राष्ट्रों को सहभागि होकर उपयुक्त वातावरण बनाने को आग्रह किया है ।
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में होने वाली १९ वां सम्मेलन कुटनीतिक रुप में भारत, भुटान तथा अफगानिस्तान ने उपयुक्त नही होने का जिक्र करते हुए पत्र भेजा था । उक्त सम्मेलन में सहमागतिा नही जताने की असमर्थता प्रकट करते हुए मिले पत्र के प्रति तथा पिछले विकासक्रम को नेपाल सरकार गम्भिर रुप मे्र लेने की बात प्रसविज्ञप्ति में उल्लेख किया गया है ।
गौरतलब है पाकिस्तान के इस्लामावाद में नोभेम्बर के ९ और १० तारिख को १९ वाँ शिखर सम्मेलन होना तय था ।