पाकिस्तान द्वारा जवावी कारवाही को ध्यान में रखते हुए भारत में उच्च सतर्कता
आश्विन १४ ।
बुधबार की रात पाकिस्तान नियन्त्रित काश्मिर के विभिन्न स्थानों में किया गया सर्जिकल स्ट्राइक्स के विरुद्ध पाकिस्ताद द्वारा सम्भावित जवावी कारवाहि को मध्यनजर करते हुए भारत ने सुरक्षा व्यवस्था तथा सीमा निगरानी कडा बनाने की बात दि टाइम्स अफ इन्डिया ने बताया है ।
भारत में इस से पहले ही घुस चुके आतंककारियों द्वारा संभावित आक्रमण हो सकने की संभावना के प्रति भी निगरानी तिब्र बनाया गया है
भारत के एक गुप्तचर संस्था के एक अधिकारी को उधृत करते हुए टाइम्स अफ इन्डिया ने बताया है पाकिस्तान ने स्थानीय जनता की भावना तथा अन्तराष्ट्रीय प्रतिक्रिया को ख्याल करते हुए अभी भी अवस्था का मुल्यांकन कर रही है ।
भारत की तरह पाकिस्तान ने भी समय लेकर व योजना बना कर जवावी कारवाही करसकता है बताया गया है । भारत द्वारा किया गया सर्जिकल स्ट्राइक्स पाकिस्तान के लिए अप्रत्याशित होने की बात बताइ जा रही है ।