गाँधी जयन्ती के अवसर पर गान्धीज आउटस्टैन्डिंग लीडरशिप का विमोचन
काठमान्डौ, २ अक्टूवर
गाँधी जयन्ती के अवसर पर भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व राजदूत श्री पी अलान नजरेठ द्वारा लिखी गई पुस्तक गान्धीज आउटस्टैन्डिंग लीडरशिप के नेपाली एडिसन का विमोचन उपप्रधान और गृहमंत्री विमलेन्द्र तथा भारतीय राजदूत श्री रण्जीत राय जी के हाथों विमोचन किया गया ।
यह कार्यक्रम काठमान्डू के होटल रेडीसन में आयोजित किया गया जिसमें नेपाल के बुद्धिजीवी, लेखक आदि की उपस्थिति थी । उक्त पुस्तक का अनुवाद नेपाली के लेखक किशोर नेपाल और प्रखर धिताल के द्वारा किया गया है ।
Loading...