Fri. Feb 14th, 2025

मैथिली उपन्यास मधु का विमोचन

काठमांडू, अगहन १५ ।
चर्चित साहित्यकार डि.जे. मैथिल की पहली उपन्यास मधु का एक कार्यक्रम के बीच लोकार्पाण किया गया ।
जनकपुर के टुडे पत्रीका की स्टुडियो में आयोजित कार्यक्रम में उपन्यास का लोकार्पण किया गया ।
मैथिली के वरिष्ठ साहित्यकार परमेश्वर कापडी ने पुस्तक का लोकार्पण करते हुए कहा कि मैथिली साहित्य भण्डार में उपान्यास विधा की अभाव को डिजे मैथिल ने पूरा किया है । मैथिली संस्कृति व संस्कार के साथ प्रेम का वकालत करती मधु उपन्यास को महत्वपूर्ण बताते हुए कापडी ने बताया कि उक्त उपन्यास ने साहित्य का श्रीवृद्धि किया है ।
पुस्तक के विषय में बोलते हुए यपन्यासकार मैथिल ने कहा कि यह पुस्तक दो वर्षों की अथक प्रयास का प्रतिफल है । उन्होंने झांपल प्रेम पर आधारित मधु उपन्यास में मिथिला की सभ्यता, विज्ञान व अनुशान का चित्रण किया गया है बताया ।
नेपालीय मिथिला क्षेत्र में कवि के रुप में चर्चित लेखक का यह पहली अख्यानात्मक पुस्तक है । विमोचन कार्यक्रम में साहित्य व पत्रकारिता क्षेत्र के विशिष्ठ व्यत्तियों की मौजुदगी थी ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: