Fri. Apr 19th, 2024

mahila-samman-2
काठमांडू, २७ दिसम्बर । अंतर्राष्ट्रीय समसरता मंच, जयपुर (राजस्थान) द्वारा २६ दिसंबर को काठमांडू स्थित रसियन कल्चर सेन्टर के सभागार में आयोजित ‘नेपाल–भारत सांस्कृतिक समन्वय संगोष्ठी’ में सद्भावना पार्टी की केन्द्रीय सदस्य एवं महिला मंच की अध्यक्ष डॉ. रीना यादव, मधेशी ट्रेड युनियन महासंघ नेपाल की कोषाध्यक्ष साधना यादव, मधेशी महिला जागरण संस्था की अध्यक्ष निर्मलादेवी महतो, शिक्षक रुवीकुमारी महतो, समाजसेवी अनिता महासेठ को ‘इण्डो नेपाल समरसता अवार्ड’ प्रदान किया गया ।
इसी प्रकार हिन्दी केन्द्रीय विभाग, कीर्तिपुर, त्रिभुवन विश्वविद्यालय, काठमांडू में अध्ययनरत स्नातकोत्तर हिन्दी द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा अंशु झा को भी ‘इण्डो–नेपाल समरसता अवार्ड’ से सम्मानित किया गया ।
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि सद्भावना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र महतो, अतिथित्रय जापान के पूर्व नेपाली राजदूत विष्णुहरि नेपाल, प्रेस काउंसिल नेपाल के अध्यक्ष वोर्णबहादुर कार्की के हाथों द्वारा प्रमाणपत्र व मोडल प्रदान किया गया तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।
संगोष्ठी की अध्यक्षता मंच के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक महावीर प्रसाद टोरड़ी ने की । कार्यक्रम के आरंभ में अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच नेपाल शाखा के संयोजक सुरेश गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन विनोदकुमार विश्वकर्मा ‘विमल’ ने किया तथा आभार ज्ञापन अंतर्राष्ट्रीय संयोजक महावीर प्रसाद टोरड़ी ने किया ।
अवसर पर भारतीय शिष्टमंडल, नेपाल–भारत की प्रतिभाएं, राजनीतिक दलों के सदस्य, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, हिमालिनी के प्रबंध निदेशक सच्चिदानन्द मिश्रा, मीडिया कर्मी भी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: