डी सिने अवार्ड हेटौडा में
फागुन ५ गते
विगत नौ बर्ष से नियमित रुप में आयोजित होने वाला ‘डी सिने अवार्ड’ इस बार हेटौडा में होगा । ७ बर्ष उक्त समारोह काठमान्ढौ में आयउोजित हुआ जबकि आठवाँ आयोजन पोखरा में किया गया था ।
डिजिटल प्रविधि में बने हुए चलचित्र हप् इस अवार्ड में भाग ले सकते हैं । अवार्ड की तैयारी शुरु हो चुकी है । संयोजन का जिम्मा चलचित्रकर्मी सुशान्त श्रेष्ठ को दिया गया है ।
Loading...