बिराटनगर तनावग्रस्त
बिराटनगर, 23 फरवरी , महेंद्र मोरंग वहुमुखी कैम्पस के छात्र को डोजर से कुचलने के बाद रोडशेष चौक तनावग्रस्त बना हुआ है ।छात्र और प्रहरी के बीच पत्थर बाजी भी हुई है ।घायल छात्र की स्थिति बाहर नही आ रही है ।जानकारी के अनुसार छात्र को अस्पताल पहुंचाया गया है । छात्रों ने डोजर में आग लगा दी है और सड़क जाम कर नारेबाजी कर रहे हैं ।मौके की नजाकत को देखकर बड़ी संख्या में प्रहरी परिचालन किया गया है ।
Loading...