आँखों में आँसू हाथों में फूल से श्रधांजली दी अपने वीर शहीदों को देखें फोटो सहित
अपनी लास बिछादी जिन्होंने मधेस की मिट्टी के हिफाजत में,हजारौं मधेसीयों ने श्रद्धाञ्जली दी उन बीरों की सहादत में |
रोशन झा, २८ फागुण, भारदह | जैसे ही भारदह पहुँची शवयात्रा लोगों की आँख अश्रुमय हो गयी और लोग फुट फुट कर रोने लगें | जो कल्ह तक सहयात्री थे आज वीरगति को प्राप्त हो गयें | अपनी लास बिछादी जिन्होंने मधेस की मिट्टी के हिफाजत में, हजारौं मधेसीयों ने श्रद्धाञ्जली दी उन बीरों की सहादत में । मलेठ-४, राजबिराज सप्तरी में पुलिस की गोली से वीरगति को प्राप्त होने वाले मधेसी सहिदों को राजबिराज, तोपा, हनुमाननगर और भारदह में मधेसीयों ने श्रद्धाञ्जली अर्पण किया । राजबिराज से १ बजे निकली शवयात्रा हुलाकी लोकमार्ग होकर भारदह होते हुए पूर्व-पश्चिम लोकमार्ग होकर लहान तक जाएगी । शवयात्रा में हजारौं-हजार मधेसी जनता सहभागी हैं । फागुण २३ गते मलेठ में ऐमाले द्वारा आयोजीत कार्यक्रम को मधेसी मोर्चाद्वारा काला झण्डा दिखाकर बिरोध करने के क्रममें पुलीस द्वारा चलाईगई गोली से संजन मेहता, पिताम्बर मंडल और आनन्द साह कि घटना स्थल में तथा गोली लगकर उपचार के क्रममें बिरेन्द्र मेहता और ईनरदेव यादव बीरगतिको प्राप्त हुऐ थें ।
