संविधान संशोधन में क्यों बाधक बनी हैं एमाले
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २४ अप्रील ।
नेकपा एमालें ने कहा संविधान संशोधन के बिषय में सरकार और मधेशी मोर्चा के बीच हुई पिछली सहमति के मुताबिक लाएजाने वालें प्रस्ताव में अगर पुराने बिषय को हि समावेश किया गया तों वों हमें मान्य नहीं होगा ।
अन्तराष्ट्रिय सम्मेलन केन्द्र ,बानेश्वर में हुई एमालें संसदीय दल की बैठक ने इस बिषय पर सरकार द्धारा आधिकारीक निर्णय लिएजाने के बाद हि पार्टी अपनी धारणा तय करने का निर्णय किया ।ये जानकारी पार्टी के प्रमुख सचेतक भानुभतm ढकाल ने दी ।