कोटा होने के बावजुद भी महिला और दलित के सहभागिता न्यून
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १३ मई ।
वैशाख ३१ गते रविवार को होने वाले पहले चरण के स्थानीय चुनाव की तैयारी कुल मिलाकर शांतिपूर्ण तौर पर हो रही है, ये बात निर्वाचन पर्यवेक्षण समिति ने बताई है ।
काठमांडू में बुलाए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में पर्यवेक्षण समिति के अध्यक्ष हिमालय शमशेर राणा ने कहा— “हाल तक समिति के द्वारा किए गए सर्वक्षण में चुनावी गतिविधि में छिटफुट नकारात्मकता भले ही दिखी है पर दलों के बीच सौहार्द संबंध और आम जनता में भयरहित वातावरण को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि ये चुनाव दक्षिण एशिया भर में नमूना के रूप में परिचित हो सकता है ।
वहीं नेपाल प्रेस इंस्टिच्यूट के सदस्य हस्त बहादुर गुरुंग का कहना था कि राज्य ने दलित और महिला उम्मीदवारों की सहभागिता के लिए स्थानीय तह में विशेष कोटा निर्धारित किया है, फिर भी उनकी सहभागिता संतोषजनक नहीं हो सकी है ।