Fri. Feb 7th, 2025

दुसरें चरण के चुनावी दगंल विषेश


हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १९ मई ।
स्थानीय तह के दूसरे चरण के चुनाव के लिए कल शनिवार से ४३ जिलों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के कार्यलय संचालित होंगे ।
निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता सूर्यप्रसाद शर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक जेठ १५ गते से निर्वाचन अधिकारियों के कार्यालय भी संचालित होंगे ।
दूसरे चरण में जेठ ३१ गते को ४३ जिलों की १२ उपमहानगरपालिकाओं, १५६ नगरपालिकाओं और २९३ गाउँपालिओं में चुनाव होंगे ।
निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार जेठ १९ गते को उम्मीदवारी पंजीकरण और जेठ २२ गते को उम्मेदवारों की अन्तिम नामावली प्रकाशित कर निर्वाचन चिह्न प्रदान किए जाएँगे ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

1 thought on “दुसरें चरण के चुनावी दगंल विषेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: