शाषकों के बुलेट की जवाफ हम बैलेट से देंगें : अध्यक्ष उपेन्द्र यादव
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २१ मई ।
संघीय समाजवादी फोरम नेपाल के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने बुलेट से अधिक व्यालेट का महत्व होने की बात बतातें हुए कहा हमारी पार्टी अव होने जा रहें स्थानीय तह के दुसरे चरण के चुनाव समेत तीन तहों के चुनाव में शामिल होगी । आज जनकपुरधाम में आयोजीत प्रेस कन्फ्रेन्स में उन्होंने ये बात कही ।
उन्होंने आगें कहा स्थानीय तह के दुसरे चरण के चुनाव में तराई–मधेश के दलों की ओर मधेस में साझा उम्मीदवार बनाने की जरुरत हैं और इस के लिए हमारी पार्टी पहल करेगी ।