राजपा नेपाल का फैसला : चुनाव का बहिष्कार आन्दोलन की घोषणा
१२ जेठ, काठमाडौं ।

राष्ट्रीय जनता पार्टी नेपाल ने दूसरे चरण के चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है और आन्दोलन की घोषणा की है । राजपा नेपाल के अनुसार स्थानीय तह की संख्या में वृद्धि सहमति के अनुसार नहीं हुई है इसलिए चुनाव में जाने का कोई औचित्य नहीं है ।
शुक्रबार हुए गठबन्धन की बैठक में तीनबुँदे सहमति कार्यान्वयन नहीं होने और पूर्व सहमति के अनुसार मुद्दा वापस नहीं होने की बात उठाई गई ऐसे हाल में चुनाव में सहभागी नहीं होने का निर्णय लिया गया ।
साथ ही राजपा नेपाल को अब तक चुनाव चिन्ह नहीं मिलना भी इस निर्णय का एक कारण माना जा रहा है । बैठक के बाद जारी विज्ञप्ति में उल्लेखित है कि हाल में बढाया गया स्थानीय तह की संख्या सही नहीं है और सीमांकन भी अवैज्ञानिक तथा समझदारी के विपरीत है । इसलिए यह स्वीकार नहीं है ।
बैठक में कहा गया कि जब तक माँग सम्बोधन नहीं होगा तब तक निर्वाचन सम्बन्धी सभी कार्यक्रम का बहिष्कार किया जाएगा ।आन्दोलन का कार्यक्रम सार्वजनिक किया गया है जिसके अनुसार १३ गते उपमहानगर और नगरपालिका में मसाल जुलुस प्रदर्शन, १४ गते लाठी जुलुस और १६ गते निर्वाचन कार्यालय में तालाबन्दी किया जाएगा।
गठवन्धन १९ गते को उम्मेदवारी दर्ता का अवरोध करेगी और १८ और १९ गते मधेस, थरुहट और लिम्बुवान बन्द आहृवान किया है
।