लिखित सम्झौता के बाद देउवा को राजपा मतदान करेंगें : राजकिशोर यादव
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ६ मई ।
नेकपा एमाले के उपाध्यक्ष भीम रावल ने कहा कि उनकी पार्टी, स्वतंत्र न्यायपालिका के फैसले को स्वीकार करेगी ।
रिपोर्टर्स क्लब के बुलाए साक्षात्कार में नेता रावल ने कहा कि भरतपुर घटना के बारे में अदालत चाहे जो फैसला करेगी, वो एमाले को मान्य होगा ।
आगे उन्होंने ने कहा— “सरकार की कार्यशैली के कारण मंगलवार को होने वाले प्रधानमंत्री के चुनाव में हमारी पार्टी विपक्ष में मतदान करेगी ।”
मौके पर राजपा नेपाल के नेता राजकिशोर यादव ने कहा— “सरकार के साथ हुए वार्ता और संवाद सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और अगर लिखित समझौता हुआ तो मंगलवार को होने वाले प्रधानमंत्री के चुनाव में हम कांग्रेस सभापति शेरबहादुर देउवा को वोट डालेंगे ।”