मनोनयन पंजीकरण में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करनें की प्रमुख आयुक्तद्वारा निर्देशन
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १५ जून ।
प्रमुख निर्वाचन आयुक्त डॉ. अयोधी प्रसाद यादव ने स्थानीय तह के चुनाव के लिए मनोनयन पत्र पंजीकरण लगायत कामों के लिए दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिया है ।
निर्वाचन आयोग में हुई उच्चस्तरीय निर्वाचन सुरक्षा समिति की बैठक में प्रमुख निर्वाचन आयुक्त डॉ.यादव ने ये निर्देश दिया ।
मौके पर गृहमन्त्रालय के सचिव लोकदर्शन रेग्मी ने कहा कि गृह मन्त्रालय, स्थानीय तह के चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा रणनीति और पूरक सुरक्षा योजना बनाकर उसका प्रभावकारी क्रियान्वयन कर रहा है ।