बेफिक्र होकर मतदान करें, चुनाव सुरक्षा को पोख्ता इन्जाम हुवा हैं : गृहमंत्री जनार्दन शर्मा
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २० जून ।
गृहमंत्री जनार्दन शर्मा ने कहा— “आषाढ़ १४ गते को होने जा रहे चुनाव के लिए सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त किया गया है, ताकि जनता स्वतंत्र रूप से अपने पताधिकार का प्रयोग कर सके ।”
बुटवल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गृहमंत्री शर्मा ने ये बात कही । साथ ही उम्मीदवारी पंजीकरण के दौरान बाजुरा, संखुवासभा और कपिलवस्तु में हुए अप्रिय वाकयों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि घटना की जाँच कर दोषियों पर कार्रवाई करने और आने वाले दिनों में इस तरह की घटना दोबारा न होने देने को लेकर संबंधित निकाय को निर्देश दे दिया गया है ।
नेपालगंज में शुरू हुई सुरक्षा गोष्ठी को संबोधित करते हुए गृहमंत्री शर्मा ने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा समिति की सुरक्षा योजना के मुताबिक ही चुनाव होने वाले सभी जिÞलों में सुरक्षा योजना लागू की जाएगी, जिससे जनता बेफिक्र होकर मतदान कर पाएँगे ।