Fri. Oct 4th, 2024

बहुत जल्द टूटेगा मधेश का चक्रव्यूह : मुकेश झा

नेपाल के राजनैतिक महाभारत में मधेश के विरुद्ध सत्ताधारियों के द्वारा उसी तरह की चक्रव्यूह निर्माण किया गया है, जिसको तोड़े बगैर मधेश का स्वाभिमान और अधिकार वापस आना मुश्किल है ।

मधेश के राजनैतिक चक्रव्यूह का तीसरा घेरा मधेशवादी राजनैतिक पार्टियों में मधेशवाद की कमी ।

महाभारत एक ऐसा शब्द जो तुमुल युद्ध का पर्याय बन गया है, एक ऐसा युद्ध जिसमे अनगिनत लोग मारे गए और युद्ध के साथ ही एक युग समाप्त हो गया । आज भी अगर कहीं युद्ध की चर्चा होती है तो महाभारत का ही नाम लिया जाता है । महाभारत काल सिर्फ युद्ध के लिए प्रख्यात हो ऐसी बात नहीं वह एक घटनाक्रम है और उसके पात्रों ने मानव सभ्यता के मूल्य मान्यताओं का चित्रित किया है । अपने–अपने कर्तव्य से च्युत होने से समष्टि परिणाम क्या हो सकता है इसका सर्वश्रेष्ठ उदाहरण महाभारत की घटना है ।

एक मत बराबर एक मत एवम् मधेशी, आदिवासी जनजाति की एकता नेपाल के चक्रव्यूह पर विजय प्राप्त करने का अचूक अस्त्र है, लेकिन कौरव रूपी नेपाल के शकुनि रूपी नेतागण इसे इतनी आसानी से होने नहीं देगा ।
महाभारत का युद्ध जब चल रहा था तो उसमें कौरव पाण्डव एक दूसरे को जीतने के लिए तरह–तरह कीयूह रचना करते थे जिसमें सब से प्रख्यात और कठिनयूह ‘चक्रव्यूह’ था । उस समय चक्रव्यूह तोड़ने का सामथ्र्य सिर्फ ६ लोगों के पास थी । गुरु द्रोण, द्रोण पुत्र अश्वत्थामा, भगवान श्रीकृष्ण, श्रीकृष्ण पुत्र प्रद्युम्न, अर्जुन एवम अर्जुन पुत्र अभिमन्यु । इनमें से पांच को चक्रव्यूह का पूर्ण ज्ञान था परन्तु अभिमन्यु को पूरा ज्ञान नहीं था, जिस कारण अभिमन्यु जब चक्रव्यूह में प्रवेश किया तो जीवित वापस नहीं आया । युद्ध के समय अर्जुन कृष्ण प्रद्युम्न या पांडव पक्ष के किसी को भी पता नहीं था कि कौरव पक्ष चक्रव्यूह की रचना कर रहे हैं, जब पता चला तो अर्जुन कहीं दूर युद्ध कर रहे थे, दूसरे पांडव को चक्रव्यूह का ज्ञान नहीं था इसलिए मजबूरन अभिमन्यु को उसमें प्रवेश करना पड़ा और उसकी मृत्यु हुई ।
नेपाल के राजनैतिक महाभारत में मधेश के विरुद्ध सत्ताधारियों के द्वारा उसी तरह की चक्रव्यूह निर्माण किया गया है, जिसको तोड़े बगैर मधेश का स्वाभिमान और अधिकार वापस आना मुश्किल है ।
नेपाल एक ऐसा भूगोल है, जिसमें बहुराष्ट्रीयता समाहित है । इसका इतिहास बता रहा है कि यह अलग–अलग छोटे–छोटे राज्यों को जोड़कर एक देश बनाया गया है, तो इसमें बहुराष्ट्रीयता होना कोई आश्चर्य नहीं है । नेपाल के शाह वंशीय राजतन्त्र के सूत्रधार पृथ्वीनारायण शाह ने नेपाल को ‘चार वर्ण छत्तीस जाति की फुलवारी’ कह कर सम्बोधित किया जो कुछ हद तक सही था परन्तु पंचायत सत्ता के सूत्रधार ने जो ‘एक भाषा एक वेष’, एक राजा एक देश वाली बात कही उससे लोगों को अपनी पहचान मिटती हुई दिखी और सजग लोगों ने विद्रोह किया जिसके फलस्वरूप नेपाल आज एक लोकतांत्रिक गणतंत्र के रूप में कागज पर लिखा हुआ है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: