Thu. Mar 28th, 2024

बाढ ने सप्तरी में मचाया कोहराम, हजाराें घर से बेघर, एक की मौत( फोटो सहित)

सप्तरी, १ जुलाई ।



 

भारी बारिश के कारण आए बाढ मे हजारों घर डुबान मे है । शनिवार सुवह करीब ३ बजे से लगातार बारिस होने से सप्तरी के विभिन्न नदी सब मे पानीका घनत्व बढा है । बाढ की वजह से हजारों परिवार का जीवन अस्तव्यस्त हो गया है । जिला के खाँडो, त्रियुगा, जीता, बिहुल, बलान लगायत  नदी मे आए बाढ के कारण बस्ती तथा धान खेत डुबान मे है । सप्तरी का तिलाठी, लौनियाँ, सकरपुरा मे बाढ का तांडव देखा जा सकता है । बाढ के त्रास के कारण गाँववाले  घरपालुवा जानवर के साथ साथ अति आवश्यक चीजे सुरक्षित स्थान के तरफ ले गए है । स्रोत के अनुसार तिलाठी गाँव मे करीब ४ फिट तक पानी बह रहा है । कई स्थानो मे पीने वाला पानी समेत का हाहाकार है । बाढ के कारण राजविराज नगरपालिका वार्ड नम्वर– ९ और १० दर्जनौ घर डुबान मे है । ईसी तरह लौनियाँ, मैनाकडेरी, वसविट्टि, तिलाठी, पौंवा, मुसहरनिया, पिपराही, रायपुर, लौनियाँ, रुपनी, पकरी, रम्पुरा, मल्हनियाँ लगायतके गावँ डुवानमे है । महुली खोलामे आए बाढमे पोर्ताहा–४, ६, ७, और ८ का करिब तीन सय से ज्यादा घर डुबान मे है । ईसी तरह जिला के लोहजरा–९ स्थित बस्ती मे खोला का पानी जाने के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त है । और रुपनी गाउँपालिका २ मे १ सय घर डुवान मे है । जिला के विभिन्न स्थान समेत करके करिब १ हजार पाँच सय घर डुबान मे होने की जानकारी जिला प्रहरी कार्यालय सप्तरीका प्रहरी उपरिक्षक अनुराग द्विवेदी ने जानकारी दी  है । उनके अनुसार बाढ से बचाने के लिए जगह जगह मे अस्थायी वाँध वनाने मे नेपाल पुलिस काम कर रही है । ईसी तरह जिला के लौनियाँ मे एक पुरुष की मौत हाे गई है । उक्त शव का पहचान अभी तक नहीं हो सका है । कहा जा रहा है कि बाढ मे उक्त शव बह के आया है । बाढ के कारण सैकडाे बिघा धान खेत नष्ट हो गया है ।



About Author

यह भी पढें   तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय नेपाल भारत संस्कृत सम्मेलन का भव्य समुद्घाटन
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: