चुनाव दगंल-2 : रुपेन्देही के शुद्धोधन गाउँपालिका में एमालें विजयी
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २ जुलाई ।
रुपन्देही जिलें के शुद्धोधन गाउँपालिका के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर नेकपा(एमाले) को जीत मिली हैं । अध्यक्ष के पद पर नेकपा एमाले के किशुनचन्द्र चौधरी ने पाँच हजार ३७१ एकत्तर मत जीत अपने नाम दर्ज की हैं और उन्के निकटतम प्रतिद्वन्द्वी नेपाली काँग्रेस के भगवती प्रसाद थारु को पाँच हजार १६ मत प्राप्त हुवा हैं ।
इसीतरहा, उपध्याक्ष पद पर नेकपा एमाले की शान्ता चौधरी पाँच हजार ३९० मत प्राप्त कर विजय हई हैं दुसरी ओर उनके निकटतम प्रतिद्वन्द्वी काँग्रेस की रामेश्वरी सिंह को ४ हजार ९५० मत प्राप्त हुवा हैं । रुपन्देही के १६ स्थानीय तहों में से कञ्चन गाउँपालिका की मतपरिणाम साझा होचुकी हैं ।
कञ्चन गाउँपालिका मे अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर नकपा एमाले को जीत मिली हैं । अध्यक्ष के पद पर एमाले के गोकर्णबहादुर क्षेत्री छ हजार ७७७ सत्तहत्तर मत प्राप्त कर विजयी हुए हैं । इसीतरहा, उपाध्यक्ष के पद पर एमाले की गोमा पराजुली छ हजार ९२४ मत प्राप्त कर विजयी हुई हैं ।