चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और तटस्थ हुवा : तीन संस्था (नियोज, जियोक और संकल्प)
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ८ जुलाई ।
दूसरे चरण के स्थानीय चुनाव के पर्यवेक्षक तीन संस्थाओं ने चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और तटस्थ बताया है । उन संस्थाओं में नियोज, जियोक और संकल्प शामिल हैं ।
काठमांडू में प्रेस काँन्प्रेंmस बुलाकर उन संस्थाओं ने कहा कि दूसरे चरण का चुनाव बिलकुल स्वतंत्र, निष्पक्ष और तटस्थ रूप में संपन्न हुआ है ।
मौके पर प्रमुख निर्वाचन आयुक्त डाँ. अयोधी प्रसाद यादव ने बताया कि आयोग अब तीसरे चरण के स्थानीय चुनाव के साथ साथ प्रादेशिक और संघीय चुनाव की तैयारी में भी जुट चुका है ।
साथ ही डाँ. यादव ने आश्विन के तीसरे हफ्ते प्रादेशिक और मार्गशीर्ष में संघीय संसद का चुनाव संपन्न करने के लिए समय पर ही चुनाव संबंधी कानून और निर्वाचन क्षेत्र निर्धारण आयोग की रिपोर्ट मुहैया कराने का सरकार से आग्रह भी किया ।