आस्ट्रेलिया और नेपाल के बीच परामर्श संयन्त्र निर्माण समझौता
१४ जुलाई, क्यानबेरा ।
राजधानी क्यानबेरा में आस्ट्रेलिया और नेपाल के बीच दो पक्षीय परामर्श संयन्त्र निर्माण करने के विषय में शुक्रवार सहमतिपत्र पर हस्ताक्षर किया गया ।
आस्ट्रेलिया भ्रमण में गए नेपाल के पररास्ट्र सचिव शंकरदास बैरागी और अस्ट्रेलिया के पररास्ट्र मामला तथा व्यापार विभाग के डेपुटी सेक्रेटरी ग्यारी क्युंलान के बीच शुक्रबार सहमति पत्र में हस्ताक्षर किया गया ।
सहमतिपत्र में हस्ताक्षर कार्यक्रम में सचिव बैरागी सहित अस्ट्रेलिया के लिए नेपाल के राजदूत लक्की शेर्पा तथा उपनियोग प्रमुख राजेन पाण्डे उपस्थित थे ।
उक्त सहमतिपत्र में हस्ताक्षर के बाद राजदूत शेर्पा ने कहा आज की सहमति नेपाल और अस्ट्रेलिया के कुटनीतिक सम्बन्ध में गौरव का क्षण है । इससे दो देशों के सम्बन्ध कोें उँचाई हासिल होगी।