गृहमंत्री के निर्देशन पर डीएसपी संजीव शर्मा दास का निलम्बन
४ सावन, काठमाडौं ।
गृहमन्त्री जनार्दन शर्मा के निर्देशन के पश्चात डीएसपी सन्जिव शर्मा दास पद से निलम्बित हुए हैं । बुधबार प्रहरी मुख्यालय ने दास के निलम्बन की जानकारी दी है
पाँच वर्ष पहले रामेछाप के साबिक सैपू गाविस १, सिरिसे में १४ वर्षीया किशोरी सुन्तली तामाङ के बलात्कार और हत्या प्रकरण के मुख्य अभियुक्त श्याम राउत को उन्मुक्ति देकर भगाने का आरोप डीएसपी शर्मा पर है ।
प्रहरी हेडक्वार्टर ने एसपी में प्रोन्नत के लिए दास को भी सिफारिस किया था किन्तु, गृहमन्त्री शर्मा ने इसे तुरन्त रोक कर निलम्बन और अनुसंधान का निर्देशन दिया था ।