विदेश गए नेपालियों को मतदान में शामिल कराने का सुझाव
काठमाडौँ – सावन ५ गते
वैदेशिक रोजगार के क्रम में विभिन्न देशों में गए नेपाली नागरिक को मतदान के अधिकार की व्यवस्था करने के लिए जनमञ्च ने जोर दिया है ।
मानवअधिकार के लिए जनमञ्च (पिपुल फोरम) द्वारा आयोजित आप्रवासी कामदार को मतदान अधिकार’ विषय में सहभागी वक्ताओं ने निर्वाचन में विदेश में रहे नेपाली मतदान करने से छूटे मतदाताओं को शामिल कराने का सुझाव दिया है । विश्व के १ सौ १५ देशों ने आप्रवासी कामदार के लिए मतदान की व्यवस्था मिलाने की जानकारी देते हुए सभी वक्ताओं ने विदेश गए नेपालियों को विदेश स्थित नेपाली नियोग में मतदान करने की व्यवस्था करने का सुझाव दिया है ।
कार्यक्रम में श्रम तथा रोजगारमन्त्री फर्मुल्लाह मंसुर ने कहा कि करीब ४० लाख नेपाली वैदेशिक रोजगार के क्रम में विभिन्न मुल्क में गए हुए हैं उन्हें चुनाव में सहभागी कराना आवश्यक है ।