प्रधानमंत्री देउवा और अध्यक्ष प्रचण्डबी मुलाकात, मंत्रीपरिषद विस्तार पर विचारविर्मश
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २३ जुलाई ।
प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउवा और नेकपा माओवादी केंद्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचंड के बीच मंत्रिपरिषद विस्तार के बारे में विचार–विमर्श हुआ ।
प्रधानमंत्री निवास बालुवाटार में आज सुबह हुए विचार–विमर्श में उनकी बीच मंत्रिपरिषद विस्तार समेत तीसरे चरण के स्थानीय चुनाव के साथ साथ समसामयिक मुद्दों पर बातचीत हुई, ये जानकारी प्रधानमंत्री के प्रेस संयोजक गोविंद परियार ने दी ।