यात्रिवाहक जीप के दुर्घटनाग्रस्त होने से ४ लोगों की मौत, ६ लोग घायल
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २४ जुलाई ।
बाग्लुंग जिले की बॉडीगार्ड गाँवपालिका—५ ग्वालीचौर में आज एक यात्रिवाहक जीप के दुर्घटनाग्रस्त होने से ४ लोगों की मौत हो गई और अन्य छह लोग घायल हो गए ।
प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से हमारे संवाददाता ने बताया कि जलजला से खर्वांग की तरफ जाती हुई ध१ज १८४ नंबर की जीप मोड पर घुमाने के क्रम में अनियंत्रित होकर सड़क से करीब १००० मीटर नीचे खाई में गिर गई ।
मरने वालों में बॉडीगार्ड गाँवपालिका ४ के हुमेन काउचा व उसी वार्ड के जीप चालक तुल बहादुर पुन वार्ड नं. आठ के मुक्त पाइजा और उसी वार्ड के नर बहादुर शेर्वुजा शामिल हैं ।