नेपाली काँग्रेस संविधान संशोधन प्रक्रिया आगे बढाएगी
काठमाडौं २५ जुलाई।
सत्तारुढ नेपाली कांग्रेस ने संविधान संशोधन प्रक्रिया आगे बढाने और स्थानीय तह की संख्या बढाने का निर्णय किया है । साथ ही अनुशासन समिति बनाने और चुनाव में अन्तरघात करने वालों के लिए कारवाही करने का निर्णय किया है ।
सोमबार कांग्रेस केन्द्रीय कार्यसमिति की बैठक में सरकार के निर्णय के अनुसार स्थानीय तह की संख्या बढाने पर जोर दिया गया ।
तत्कालीन प्रचण्ड सरकार ने तराई मधेस के जिला में २४ स्थानीय तह बढाने का निर्णय किया था । किन्तु, सर्वोच्च ने निर्णय कार्यान्वयन नहीं करने का अन्तरिम आदेश दिया था । यह मुद्दा अभी सर्वोच्च मेेंं विचाराधीन है । किन्तु कांग्रेस के प्रदेश नम्बर २ के नेताओं ने मुद्दा निष्कर्ष पर पहुँचाकर संख्या आगे बढाने पर विशेष बल दिया है ।
केन्द्रीय सदस्य कल्याण गुरुङ के अनुसार बैठक ने संशोधन प्रक्रिया आगे बढाने का निर्णय किया है ।
साथ ही अनुशासन आयोग गठन के लिए सहमति हुइृ है तथा स्थानीय चुजाव सम्पनन ६७ जिला को १५ दिन के भीतर चुनावी रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है ।