बिखरे हुए माओवादी को मिलकर नीति कायम करने की और एकता करने की आवश्यकता : प्रचण्ड
काठमाडौं २५ जुलाई।
नेकपा माओवादी केन्द्र क अध्यक्ष प्रचण्ड माओवादी पार्टियों से उकता का आह्वान किया है । उन्होंने कहा कि यह जनादेश है इसके लिए हमें पहल करनी चाहिए । उन्होंने माओवादी के पूर्व सहसर्मयों से एकता करने का आग्रह किया ।
नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी के संस्थापक नेता नरबहादुर कर्माचार्य के चौथे स्मृति दिवस के कार्यक्रम में प्रचण्ड ने माओवादियों से एक होने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि अगर अभी भी हम अलग रहेंगे तो यह आत्मघाती कदम होगा और देश के लिए भी हितकर नहीं होगा । समय साथ चलने का है और समीक्षा करने का है । आगे की नीति हमें मिलकर तय करना चाहिए ।
माओवादी अध्यक्ष के इस आह्वान के बाद वैद्य माओवादी, नयाँ शक्ति और विप्लव समूह में भी सकारात्मक बहस शुरु होने का दावा उन्होंने किया ।